: एक आदमी के लिए 50 नींबू बोझ, पर 50 लोगों के लिए स्वाद सुगंध का स्रोत यानी जरूरत से ज्यादा है वह बोझ।
: शिकायतों का अंत नहीं किंतु जिंदगी हर हाल में चलती रहती है आप अपनी बची हुई जिंदगी कैसे जीना चाहते हैं मुस्कुरा कर या शिकवा करके?
[: आपको अपने साथ सही लोग चाहिएं, सर्वश्रेष्ठ लोग नही
#मैंने_सीखा_है कि यह मायने नहीं रखता कि आप के जीवन में क्या क्या है मायने यह रखता है कि आपके जीवन में कौन-कौन हैं
मैं अकेली हूं लेकिन फिर भी मैं हूं मैं सब कुछ नहीं कर सकती लेकिन मैं कुछ तो कर सकती हूं और सिर्फ इसलिए कि मैं सब कुछ नहीं कर सकती मैं वह करने से पीछे नहीं दूंगी जो मैं कर सकती हूं
[10/01 2:45 pm] Monakhaan
- : क्रोधित होना आसान है कोई भी हो सकता है लेकिन वास्तव में क्रोध के लायक व्यक्ति पर सही मात्रा में सही समय पर सही कारण से हो सही तरीके से क्रोधित होना हर किसी के बस की बात नहीं है इसे सीखे यह क्रोध का सकारात्मक पहलू है
[10/01 3:02 pm] Monakhaan:
-
- ज्ञान अद्भुत धन है !यह आपको जो खुशी देता है वह कभी समाप्त नहीं होती जब आप किसी के ज्ञान अर्जुन में मदद करते हैं तो आप का ज्ञान भी कई गुना बढ़ जाता है शत्रु व लुटेरे भी इसे छीन नहीं पाते यहां तक की दुनिया के समाप्त हो जाने पर भी ये खत्म नहीं होगा
Posted on,12,january,2018